विस अध्यक्ष ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आपदा प्रभावित गांवों का बुधवार को दौरा किया तथा प्रभावित लोगों का कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर उन्होंने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है तथा सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने ग्राम पंचायत चंदरोग के गांव ढलियार तथा भगसियाड़ में सात आपदा प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 5 हजार रुपए प्रति परिवार राहत राशि प्रदान की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों की उपलब्धता न्यूनतम समय में सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी तथा विद्युत आपूर्ति को भी यथा शीघ्र बहाल किया जाए।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।