विस अध्यक्ष पठानिया ने किए परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास
ऐतिहासिक चंबा चौगान में सोमवार विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों से संबंधित 785 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत की 37 विकासात्मक परियोजनाओं की पट्टिकाओं का अनावरण कर उनका विधिवत शिलान्यास तथा शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान अपने अभिवादन में विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री का चंबा प्रवास खराब मौसम के चलते स्थगित हुआ है, तथा मुख्यमंत्री ने समापन समारोह की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए उन्हें अधिकृत किया है।
विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आकांक्षी जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप सतत एवं समावेशी विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए जिला में संचालित की जा रही विभिन्न विद्युत परियोजनाओं से अनुपातिक तौर पर राजस्व हिस्सा मिले। विस अध्यक्ष पठानिया ने चंबा जिला में जारी विकासात्मक परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में 1500 करोड़ की धन राशि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत जिला में व्यय की गई है।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी में पात्रता के लिए आय सीमा को तीन लाख रुपये तक बढ़ाने के निर्णय को स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लगभग 6 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण का भी उल्लेख अपने संबोधन में किया साथ में उन्होंने ये भी कहा कि जिला में टनल नेटवर्क का विस्तार सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। वहीं सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के सफल आयोजन को लेकर मेला आयोजन समिति तथा समस्त जिला वासियों को शुभकामनाएं दीं।