Video कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर बरसाईं गोलियां
बिलासपुर में मची सनसनी, समर्थकों ने किया हाईवे जाम
ज्ञान ठाकुर
शिमला, 14 मार्च
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ है। चार अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना के समय बंबर ठाकुर अपने आवास पर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने लगभग 12 राउंड गोलियां दागीं, जिसमें एक गोली बंबर ठाकुर के पेट में लगी, जबकि उनके पीएसओ को पीठ पर गोली लगी है।
घटना के बाद मची अफरातफरी
गोलियां चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घायल बंबर ठाकुर को पहले एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, फिर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शिमला के आईजीएमसी रेफर कर दिया गया। वहीं, उनके पीएसओ को एम्स बिलासपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवन ने इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस हमले के बाद बंबर ठाकुर के समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। इस हमले के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान को लेकर पुलिसकी जांच जारी है।