‘जीत जनता के बढ़ते विश्वास की परिचायक’
कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 3 दिसंबर
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासोन्मुखी राजनीति की जीत बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में निर्णायक जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा पर चुनाव दर चुनाव जनता के बढ़ते विश्वास की परिचायक है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जीत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठन कौशल और अनिगनत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण की जीत है। ठाकुर ने कहा कि इन परिणामों से एक बात स्पष्ट है कि देश में सिर्फ एक ही गारंटी चलती है और वो है मोदी की गारंटी।
यह चुनाव परिणाम इस बात का भी संकेत हैं कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी। ठाकुर ने कहा कि ये
चुनाव बताते हैं कि कांग्रेस और उसकी झूठी गारंटियों को लोगों ने पूरी तरह नकार दिया है और भाजपा के सुशासन, विकास और गरीब कल्याण पर भरोसा जताया है।
जीत लोकसभा चुनावों की झलक : धूमल
बांट जाहिर की खुशी
जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्यों में भाजपा को प्रचंड जीत के उपरांत जिला भाजपाइयों ने जश्न मनाया। जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर भाजपाइयों ने आतिशबाजी चलाकर व मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री अजय रिंटू, उपाध्यक्ष बीना कपिल, मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष कपिल मोहन शामा, आईटी सैल के संयोजक विकास कनव, आईटी सैल के सह संयोजक रांगड़ा व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
