उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हमीरपुर में
कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 5 जनवरी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जनवरी को जिला मुख्यालय के एक दिवसीय दौरे के दौरान दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति प्रात: लगभग 11:20 बजे एनआईटी हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके तुरंत बाद दोसड़का के पुलिस ग्राउंड के लिए रवाना होंगे। इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ के रूप में नामित किए गए कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी भी उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे। जगदीप धनखड़ पुलिस ग्राउंड में ‘एक से श्रेष्ठ’ के 500वें केंद्र के कार्यक्र म में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस दौरान वह विद्यार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। दोपहर 2 बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी के सभागार में ‘विकसित भारत-2027 में युवाओं की भूमिका’ विषय पर एनआईटी और कॅरियर प्वाइंट यूनिविर्सटी के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इसी दौरान उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी सुजानपुर के एक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा करेंगी।
शाम को करीब 4 बजे उपराष्ट्रपति दिल्ली लौट जाएंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर हमीरपुर में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उपराष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल और अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।