Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Veterinary Outreach किन्नौर में पहुंची मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा, 500 पशुपालकों को राहत

जनजातीय जिला किन्नौर में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मोबाइल पशु चिकित्सालय सेवा ग्रामीण पशुपालकों के लिए वरदान बन रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहल पर यह सेवा 8 अप्रैल 2024 से पूह, कल्पा और निचार ब्लॉकों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जनजातीय जिला किन्नौर में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मोबाइल पशु चिकित्सालय सेवा ग्रामीण पशुपालकों के लिए वरदान बन रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहल पर यह सेवा 8 अप्रैल 2024 से पूह, कल्पा और निचार ब्लॉकों के सभी गांवों में शुरू की गई है। इसमें पशु चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट और चालक की टीम घर-द्वार पर जाकर पशुओं का उपचार कर रही है।

उपनिदेशक पशुपालन डॉ. अजय नेगी के अनुसार अब तक 500 से अधिक पशुपालकों को निःशुल्क उपचार और दवाएं दी जा चुकी हैं। विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर सेवाएं ली जा सकती हैं।

Advertisement

राज्य सरकार ने गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 51 और भैंस के दूध का 61 रुपये प्रति लीटर तय कर ग्रामीण आर्थिकी को बल दिया है। पशुपालन विभाग समय-समय पर जागरूकता शिविर आयोजित कर पशुपालकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दे रहा है।

टैग्स: पशुपालन, हिमाचल, किन्नौर, Veterinary, Rural Development

मेटा डिस्क्रिप्शन: हिमाचल के किन्नौर में मोबाइल पशु चिकित्सालय इकाई ने 500 से ज्यादा पशुपालकों को उपचार और निःशुल्क दवाएं देकर दी राहत।

Advertisement
×