Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शोभायात्रा के साथ सराहां में वामन द्वादशी मेला शुरू

डीसी सिरमौर ने किया शुभारंभ, पूजा अर्चना के बाद देव पालकी को दिया कंधा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सराहां में भगवान वामन की पालकी को कंधा देतीं डीसी सिरमौर और बाजार में निकली शोभायात्रा। -निस
Advertisement

पच्छाद उपमंडल के सराहां में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ बृहस्पतिवार को डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने किया। उन्होंने भगवान वामन देव की विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत वामन देव की पालकी को कंधा दिया।

इस दौरान मंदिर से खंड विकास कार्यालय, नए बस स्टैंड तक शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा के दौरान पारम्परिक वाद्य दल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के एनसीसी कैडेट, होमगार्ड बैंड समेत हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। नगर के मध्य में स्थित तालाब में भगवान वामन देव की पालकी को नौका विहार करवाया गया। शुभारंभ पर डीसी प्रियंका वर्मा ने उपस्थित लोगों को वामन द्वादशी मेले की बधाई देते हुए कहा कि सराहां का यह राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सिरमौर जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।

Advertisement

दशकों से सारा जनपद वामन द्वादशी मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ करता आ रहा है। भगवान विष्णु के वामन अवतार के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाला यह ऐतिहासिक मेला अपने साथ समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास समेटे हुए है, जिसमें न केवल सराहां-पच्छाद क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं, बल्कि सिरमौर के कोने-कोने से लोग इस मेले में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला देव परंपरा से जुड़ा होने के साथ-साथ आपसी मेलजोल, खेल-कूद व सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि सराहां अगले तीन दिनों तक खेलकूद, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहेगा।

Advertisement

डीसी ने मेले के दौरान चलने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह व स्थानीय लोगों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ कर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ नामी कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर विधायक पच्छाद रीना कश्यप, एसडीएम एवं सदस्य सचिव मेला कमेटी डॉ. प्रियंका चंद्रा, तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार, पंचायत समिति अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, प्रधान ग्राम पंचायत बाग पशोग राजेश्वरी शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, रणधीर पंवार व व्यापार मंडल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
×