मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वैभव ठाकुर ने सीएपीएफ परीक्षा में झटका 21वां रैंक

मंडी, 16 जून (निस) मंडी शहर के भ्यूली निवासी वैभव ठाकुर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा 2024 में देशभर में 21वां रैंक प्राप्त किया है। अब वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)...
Advertisement

मंडी, 16 जून (निस)

मंडी शहर के भ्यूली निवासी वैभव ठाकुर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा 2024 में देशभर में 21वां रैंक प्राप्त किया है। अब वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सहायक कमांडेंट के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। वैभव इस वर्ष आयोजित यूपीएससी की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं और अब मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल मंडी में हुई, जबकि एसडी कालेज चंडीगढ़ से बीएससी में पूरी की। वैभव न केवल शैक्षणिक रूप से मेधावी रहे हैं, बल्कि एक होनहार क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं। वह मंडी जिला की अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उनके पिता सुरेंद्र ठाकुर एक अंतरराष्ट्रीय फार्मा कंपनी में वरिष्ठ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता भारती एक आदर्श गृहिणी हैं। वैभव मूल रूप से धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सरी पंचायत के सनौर गांव से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन अब परिवार मंडी शहर के भ्यूली में निवास करता है।

Advertisement

Advertisement
Show comments