मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरमौर में युवती के अपहरण मामले में बवाल, लाठीचार्च

नाहन, 13 जून (निस) जिला सिरमौर के माजरा क्षेत्र की एक युवती के अपहरण के मामले में शुक्रवार शाम उस वक्त कीरतपुर गांव में तनाव बढ़ गया, जब संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों की भीड़ प्रदर्शन के बाद आरोपी युवक...
कीरतपुर गांव में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों को रोकती पुलिस। -निस
Advertisement

नाहन, 13 जून (निस)

जिला सिरमौर के माजरा क्षेत्र की एक युवती के अपहरण के मामले में शुक्रवार शाम उस वक्त कीरतपुर गांव में तनाव बढ़ गया, जब संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों की भीड़ प्रदर्शन के बाद आरोपी युवक के घर की तरफ कूच कर रही थी। इसी बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पथराव भी हुआ। पथराव के बीच 3 पुलिस कर्मियों सहित एक दर्जन लोग घायल भी हो गए। इस दौरान पुलिस को स्थिति को काबू करने और सुरक्षा की दृष्टि से हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। दिनभर चले इस हंगामे और बढ़ते तनाव को देखते हुए नाहन से एसपी सिरमौर एनएस नेगी मौके पर पहुंचे। ये मामला लव जिहाद का माना जा रहा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिससे निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। दिन के वक्त हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों, युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर माजरा चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को नाराज हिंदूवादी संगठनों ने शाम तक युवती का पता न चलने की स्थिति में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद शाम को एक बार फिर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

Advertisement

क्या है मामला

कीरतपुर गांव के विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक युवक पर युवती के अपहरण के आरोप लगे हैं। इस मामले में युवती के परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस कथित आरोपी युवक की तलाश कर रही हैै।

Advertisement
Show comments