हिमाचल पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में अपर क्लास कोर्स का शुभारंभ
धर्मशाला, 14 जुलाई (निस)
हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह में 38वें बैच के अपर क्लास कोर्स का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस कोर्स में 246 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक 48 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उद्घाटन संस्थान की प्राचार्य व आईपीएस अधिकारी सौम्या सम्भसिवन ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में योग, पीटी, परेड और विशेष रूप से नए आपराधिक कानूनों पर फोकस किया गया है।
प्रशिक्षण मॉड्यूल को केंद्र सरकार द्वारा लागू भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के अनुरूप तैयार किया गया है।
प्राचार्य ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रशिक्षुओं को कानून व्यवस्था के साथ-साथ साइबर अपराध और आधुनिक जांच प्रणाली में दक्ष बनाएगा। यह पहल भावी पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील, सक्षम और प्रभावशाली नेतृत्व प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।