लॉरेंस स्कूल में यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस
द लॉरेंस स्कूल, सनावर ने अपने ऐतिहासिक प्रांगण में इंडियन पब्लिक स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस (आईपीएससी एमयूएन-25) का आयोजन किया। इस अवसर पर देश के 15 प्रतिष्ठित विद्यालयों से आए 200 से अधिक प्रतिभाशाली प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रतिकूल मौसम के बावजूद प्रतिभागियों ने युद्ध एवं संघर्ष, भू-राजनीति पर व्यापार का बढ़ता प्रभाव, तानाशाही, वित्तीय संकट, मानव तस्करी तथा खाद्य असुरक्षा जैसे गंभीर वैश्विक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पधारे न्यायमूर्ति राजीव भल्ला (सेवानिवृत्त), पूर्व न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने अपने संबोधन में यह संदेश दिया कि सम्पूर्ण विश्व वसुधैव कुटुंबकम की भावना से नवनिर्माण करने के लिए सामूहिक प्रयास अनिवार्य हैं।
उन्होंने कहा कि सच्चा सामंजस्य तभी संभव है जब मानवता स्वयं को अखंड माने और राष्ट्रों की संकीर्ण सीमाओं से ऊपर उठे। स्कूल के प्रिंसिपल हिम्मत सिंह ढिल्लों ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा- इस प्रकार का मंच नई पीढ़ी में एक वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करता है, जो न्याय और सामंजस्य को विश्वभर में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर उन्होंने एक्ज़िक्यूटिव बोर्ड और सेक्रेटेरिएट के सदस्यों को भी सम्मानित किया।