ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal News : बेरोजगारी नशाखोरी का कारण नहीं, राज्यपाल शिव प्रताप बोले - समस्या को खत्म करने के लिए लानी होगी जागरूकता

हिमाचल में नशाखोरी का बढ़ना अंतरराष्ट्रीय साजिश, नशाखोरी की समस्या को खत्म करने के लिए पहुंचाना होगा जागरूकता की पराकाष्ठा तक
Advertisement

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी की समस्या बेरोजगारी के कारण नहीं है। राज्यपाल ने वीरवार को राजभवन शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में नशाखोरी की समस्या लोगों में जागरूकता की कमी के कारण है।

उन्होंने कहा कि इस समस्या से पार पाने और इसे समूल खत्म करने के लिए हमें जागरूकता की पराकाष्ठा तक पहुंचना होगा। राज्यपाल ने यह भी कहा कि हिमाचल में नशाखोरी का बढ़ना एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है क्योंकि हिमाचल एक ओर जहां तिब्बत की सीमा से सटा हुआ है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू कश्मीर से भी हिमाचल की सीमा लगती है। यह सभी राज्य ड्रग माफिया के लिए कुख्यात है और इन राज्यों में अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय है, जिसका असर हिमाचल पर भी पड़ा है।

Advertisement

राज्यपाल ने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में नशे की रोकथाम को गंभीरता से नहीं लिया गया और सरकार समय पर नहीं जागी तो हिमाचल को उड़ता पंजाब की तर्ज पर उड़ता हिमाचल बनने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशाखोरी की समस्या को नियंत्रित करने के लिए अभी तक प्रभावी कदम उठा लिए जाने चाहिए थे जो दुर्भाग्यवश अभी तक नहीं उठाए गए हैं। इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार अभी सरकारी क्षेत्र में कोई भी नया नशा निवारण केंद्र नहीं खोल पाई है। कुल्लू में जो एक नशा निवारण केंद्र चल रहा है वह भी रेड क्रॉस द्वारा संचालित किया जा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर जल्द नशा निवारण केंद्र खोलने की मांग की है। वाराणसी में आयोजित केंद्र सरकार के नशा मुक्ति युवा विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है लेकिन इसके प्रति सरकार को भी गंभीरता दिखानी होगी। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत संकल्प से प्रेरित होकर हिमाचल में नशा मुक्ति के लिए अभियान शुरू किया, जो अब गांव-गांव पहुंच चुका है।

इस अभियान को एनसीसी, युवक मंडलों, महिला मंडलों और पंचायतों का पूरा समर्थन मिला है लेकिन इसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों में एक दशक में 340 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2012 में प्रदेश में एनडीपीएस के 500 मामले आए थे, जो 2023 में बढ़कर 2200 हो गए हैं। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित युवा वर्ग है।

मदद मांगने की जिम्मेदारी सरकार की, विपक्ष की नहीं

हिमाचल प्रदेश में आपदा के लिए केंद्रीय मदद व पुनर्वास के जमीन देने के मामले में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दो टूक कहा कि केंद्र के समक्ष प्रदेश की मांग उठाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है, जयराम ठाकुर की नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब गृह मंत्री से मिलने गए थे तो वह जयराम ठाकुर को साथ लेकर जाते और अपनी बात रखते।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों के लिए जमीन केंद्र नहीं देगी और प्रभावितों को बसाने का काम भी प्रदेश सरकार को ही करना है। केंद्र सरकार नुकसान का जायजा लेकर राहत देगी। इसके लिए केंद्र की टीम प्रदेश में आकर आंकलन कर रही है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी नितिन गडकरी से हिमाचल को अतिरिक्त मदद की मांग की है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdrug addictionHimachal PradeshHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsShimla Raj BhavanShiv Pratap ShuklaUnemploymentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार