मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेरोजगार युवाओं ने करवाया पंजीकरण

मिशन रोजगार हिमाचल के तहत हमीरपुर की कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी भोरंज में 18वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन औद्योगिक संस्था लघु उद्योग संघ और बद्दी की सामाजिक संस्था हिमालय जनकलयाण समिति ने किया। मेले...
Advertisement

मिशन रोजगार हिमाचल के तहत हमीरपुर की कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी भोरंज में 18वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन औद्योगिक संस्था लघु उद्योग संघ और बद्दी की सामाजिक संस्था हिमालय जनकलयाण समिति ने किया। मेले का शुभारंभ विवि के रजिस्ट्रार गुलशन संधू व मिशन रोजगार के संयोजक डा. रणेश राणा ने किया। रोजगार मेले में हमीरपुर जिले के भोरंज व आसपास से आए बेरोजगार

युवक युवतियों का पंजीकरण किया गया। हिमालया जनकल्याण समिति की उपाध्यक्ष डिंपल परमार व लघु उद्योग संघ के

Advertisement

प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. रूप किशोर ठाकुर ने कहा कि रोजगार मेले में चार दर्जन से ज्यादा बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया। रजिस्ट्रार गुलशन संधू ने बद्दी से आए उद्योगों, कपंनियों, हिमालया एनजीओ, लघु उद्योग संघ व प्लेसमेंट एजेेंसियों का आभार जताया।

Advertisement
Show comments