डूबने से दो युवकों और एक युवती की मौत
रविन्द्र वासन/निस
धर्मशाला, 13 जून
कांगड़ा जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान खड्ड में नहाते समय डूबने से दो घटनाओं में दो कश्मीरी युवकों और एक स्थानीय लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कांगड़ा के रानीताल क्षेत्र के बनेर खड्ड में हुई, जहां जम्मू-कश्मीर के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दूसरी घटना नूरपुर थाना क्षेत्र के जब्बार खड्ड में हुई, जहां एक स्थानीय लड़की की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पहली घटना में रानीताल के पास ग्राम पंचायत गाहलियां में बनेर खड्ड में नहाते समय जम्मू-कश्मीर के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेंद्र कुमार (36) और अशोक कुमार (21) के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के निवासी थे। दूसरे मामले में नूरपुर थाना क्षेत्र के ढक्की गांव में डिफेंस रोड के साथ जब्बर खड्ड में नहाते समय 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान शीतल पुत्री नरेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 नूरपुर के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।