Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बीमार गाय को पीठ पर उठाकर 2 ग्रामीण ले गए अस्पताल

बचाई बेजुबान की जान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गाय को पीठ पर उठाकर ले जाते ग्रामीण। -निस
Advertisement

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जहां 2 ग्रामीण भारी भरकम बीमार गाय को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाते नजर आ रहे हैं।

साथ ही अन्य ग्रामीण भी गाय को सहारा दे रहे हैं। इन ग्रामीणों ने मानवता की मिसाल पेश कर बेजुबान पशु की जान बचाई।

Advertisement

ये मामला जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई की क्यारी गुंडाह पंचायत का है। बुधवार को इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद दोनों ग्रामीणों की बहादुरी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। इन दोनों ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाल बीमार गाय को अपनी पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया। दरअसल, यह मामला करीब एक सप्ताह पहले का है, जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पड़ताल करने पर पाया गया कि ये वीडियो शिलाई विधानसभा क्षेत्र की क्यारी गुंडाह के कुराई गांव का है। इस गांव के दीप राम शर्मा की गाय कई दिन से बीमार थी और उसे तुरंत इलाज की आवश्यकता थी।

वेटरनरी अस्पताल हालांकि केवल 3 किलोमीटर दूर गुडाहां गांव में था, लेकिन भारी बरसात के कारण पहाड़ी रास्ता कई जगहों से टूट चुका था। लिहाजा, बीमार गाय को अस्पताल पहुंचाना एक बड़ी चुनौती बन गया था। उसे वाहन से ले जाना तो दूर, पैदल ले जाना भी लगभग असंभव था। इस बीच गौमाता की जान बचाने के लिए दयाराम और लाल सिंह देवदूत बनकर आगे आए। उन्होंने इस असंभव से लगने वाले कार्य को संभव कर दिखाया। उन्होंने रस्सियों की मदद से डेढ़ से दो क्विंटल वजनी गाय को अपनी पीठ पर बांधा

और जोखिम भरे पहाड़ी रास्ते पर चलना शुरू किया। जरा सी चूक या संतुलन बिगड़ने का परिणाम जानलेवा दुर्घटना हो सकता था, लेकिन ग्रामीणों ने धैर्य और सूझबूझ से काम लिया।

इस दौरान अन्य ग्रामीणों ने भी उनके पीछे-पीछे चलकर पीठ पर बंधी गाय को सहारा देकर उसे अस्पताल पहुंचाने में अपना भरपूर सहयोग किया। उधर, क्यारी गुंडाह पंचायत की प्रधान स्नेह लता ने बताया कि इन दोनों ग्रामीणों ने बीमार गाय को पीठ पर उठाकर करीब 300 से 400 मीटर का टूटा और चढ़ाई वाला रास्ता पार करवाया।

Advertisement
×