हमीरपुर में पीजी से दो छात्र लापता, केस दर्ज
हमीरपुर, 17 नवंबर (निस) जिला मुख्यालय से पीजी में रह रहे दो छात्रों के लापता होने से हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीजी के मालिक अटल शामा पुत्र मिलाप चंद गांव सूल ने सदर पुलिस थाने में...
Advertisement
हमीरपुर, 17 नवंबर (निस)
जिला मुख्यालय से पीजी में रह रहे दो छात्रों के लापता होने से हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीजी के मालिक अटल शामा पुत्र मिलाप चंद गांव सूल ने सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पीजी चलाता है। गत् दिन जब यह बच्चों को प्रात: कालीन सैर के लिए उठाने गया तो दो बच्चे कमरे में नहीं थे। इस संबंध में दोनों बच्चों के परिवारजनों को अवगत करवा दिया गया तथा पुलिस थाने में भी केस दर्ज करवा दिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया कि पुलिस ने अटल शामा की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पुलिस इन छात्रों को ढूंढ लेगी। छात्रों के लापता होने से इनके परिवारजन भी सदमे में हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

