Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हमीरपुर के दो बिके हुए विधायक खनन माफिया : सुक्खू

मुख्यमंत्री ने बड़सर क्षेत्र का दौरा कर सतपाल रायजादा व सुभाष ढटवालिया के लिए मांगे वोट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व अन्य हमीरपुर सीट के चकमोह में मंच पर विराजमान। -निस
Advertisement

कपिल बस्सी/निस

हमीरपुर, 21 मई

Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को चकमोह, बिझड़ी, महारल व धंगोटा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा व विधानसभा उम्मीदवार सुभाष ढटवालिया के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि बड़सर के पूर्व विधायक की जुबान मीठी और दिल काला है। वह बिकने के बावजूद मीठी-मीठी बातें करते रहे, राज्यसभा चुनाव के दिन ब्रेकफास्ट व पिछली रात डिनर हमारे साथ किया, लेकिन अपना ईमान भाजपा को बेच चुके थे। उन्हें हमारा सम्मान नहीं, भाजपा का सामान से भरा ब्रीफकेस चाहिए था। दो खनन माफिया हमीरपुर जिले के विधायक थे, अब बिक कर भाजपा में जा चुके हैं। मैंने भू-माफिया, खनन माफिया और नशा माफिया पर शिकंजा कसा, जिससे उन्हें बहुत तकलीफ हुई। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला से मुख्यमंत्री होने के बावजूद बड़सर के विधायक ने धोखा किया, वह बेईमान हो गए। सरकार गिराने की साजिश रचने वालों के खिलाफ हमने एफआईआर दर्ज की है। जांच में पाया गया है कि एक-एक विधायक के कमरे का किराया 2-2 लाख रुपए दिया गया है। हमीरपुर जिला के तीन विधायक 15-15 करोड़ रुपए से अधिक में बिके हैं, उसमें से एक छोटा अटैची ही अंदर आया है, बाकी ब्रीफकेस अंदर नहीं आ रहे, हमने प्रदेश की सीमाएं सील की हैं, बिकाऊ विधायक बाकी अटैची के लिए तरसते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लखनपाल की हर मांग मानी गई। सड़कों को चौड़ा करने के टेंडर तक हो चुके थे। सुक्खू ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को टीम लीडर बनाया हुआ था कि कोई गड़बड़ी न हो। लेकिन भाजपा ने इन्हें खरीद लिया, अब उन्हें गुलामी करनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा- वे आपके क्षेत्र का सांसद व विधायक होंगे। आपके सारे काम करेंगे, हर पंचायत में जायेंगे। बड़सर के लोगों से अनुरोध है कि नई नवेली बिकाऊ दुल्हन के साथ न चलें, वह आपका घर भी उजाड़ देगी। क्षेत्र की जनता रो-रोकर नाच रही नई बहू के झांसे में न आए। बड़सर के पूर्व विधायक को एक महीना तक चंडीगढ़, पंचकूला, गुरुग्राम, ऋषिकेश व दिल्ली रहने के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों की याद नहीं आई। बड़सर के भाजपा कार्यकर्ताओं को यह याद रखना होगा कि इंद्रदत्त लखनपाल जब कांग्रेस के नहीं हुए तो आपके कहां होंगे। बड़सर में मुख्यमंत्री के नाते उन्होंने 500 करोड़ के काम किये, फिर भी लखनपाल उनके नहीं हुए। इसलिए भाजपा कार्यकर्ता भी पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर मतदान करें और बिकाऊ विधायकों की जमानत जब्त करवाएं। प्रदेश में अभी साढ़े तीन साल तक कांग्रेस सरकार है, बड़सर में अभूतपूर्व विकास कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को चुनौती देने की बड़ी आदत पड़ गई है। उन्होंने पहली चुनौती ओपीएस को दी। विधानसभा में कहा कि ओपीएस चाहिए तो कर्मचारी विधानसभा का चुनाव लड़ लें। ‘मैं कर्मचारी का बेटा हूं, कर्मचारियों की दिक्कतें जानता हूं, हमने कांग्रेस सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ओल्ड पेंशन दी। मैंने भी उन्हीं अधिकारियों से काम कराया, जो जयराम को ओपीएस न देने की सलाह देते थे।’ उसके बाद जयराम ने विधानसभा में भगवान को चुनौती दी। अब 1500 रुपये पेंशन रुकवाकर महिला शक्ति को चुनौती दी है। जयराम पांच साल चैन की नींद सोए रहे, प्रदेश का पूरा खजाना खाली कर दिया। पिछले 5 साल पेपर व नौकरियां बिकती रहीं। हमने भ्रष्टाचार के अड्डे हमीरपुर अधीनस्थ चयन बोर्ड को बंद किया। नया राज्य चयन आयोग पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ काम कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

हमीरपुर (निस) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सेरा विश्राम गृह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। सुक्खू ने कहा कि 21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने के लिये सदैव याद किया जाएगा। सुक्खू ने कहा कि देश में प्रौद्योगिकी के विकास और कई क्षेत्रों में शांति की स्थापना के लिए किए गए राजीव गांधी के प्रयासों को याद किया। उनका राजनीतिक जीवन बहुत छोटा, लेकिन बेहद प्रभावशाली था। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक मंडल सदस्य एवं नगर पंचायत नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×