जाहू बाजार में दो दुकानें जलकर राख
हमीरपुर (निस) : भोरंज उपमंडल के जाहू बाजार में दो दुकानें पूरी तरह जल कर राख हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार जाहू बाजार में टेलिरंग का काम करने वाले सिद्धीकी अंसारी व जूतों की दुकान करने वाली रेखा हर...
हमीरपुर (निस) : भोरंज उपमंडल के जाहू बाजार में दो दुकानें पूरी तरह जल कर राख हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार जाहू बाजार में टेलिरंग का काम करने वाले सिद्धीकी अंसारी व जूतों की दुकान करने वाली रेखा हर रोज की तरह दुकान बंद करने अपने घर चले गए थे। दुकान मालिक ने एक कमरे की दो दुकानें प्लाई से विभाजित करके बनाई थीं। रात को दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे दोनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें शटर से बाहर निकलने से लोगों ने शोर मचाया और अग्निशमन विभाग की उप चौकी भोरंज के सूचित किया। जब तक अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक सब कुछ राख हो चुका था। सिद्धीकी अंसारी की दुकान में सिलाई मशीनें व कपड़े पूरी तरह से जल कर राख हो गए। इसी तरह रेखा देवी की दुकान में जूतों व अन्य सामान स्वाह हो गया। जाहू पुलिस चौकी प्रभारी फिरोज अख्तर का कहना है कि आग लगने का मुख्य कारण दुकान में शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

