ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दो दिवसीय जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का समापन

बीबीएन, 1 जून (निस) 13वीं जिला स्तरीय दो दिवसीय वुशु प्रतियोगिता रविवार को बरोटीवाला में संपन्न हो गयी। धौलाधार पब्लिक स्कूल में आयोजित जूनियर व सीनियर वुशू प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया जिसमें समापन समारोह में दून के...
बीबीएन में समापन समारोह में दून के समाजसेवक विधि चंद राणा को वुशू खेल सघं जिला सोलन के प्रधान आंनद ठाकूर संम्मानित करते हुए।
Advertisement

बीबीएन, 1 जून (निस)

13वीं जिला स्तरीय दो दिवसीय वुशु प्रतियोगिता रविवार को बरोटीवाला में संपन्न हो गयी। धौलाधार पब्लिक स्कूल में आयोजित जूनियर व सीनियर वुशू प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया जिसमें समापन समारोह में दून के समाजसेवक विधि चंद राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुआ कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास करता है और बच्चों को नशे से दूर रखने में भी सहायता करता है। खेलों के परिणाम में विजेता खिलाड़ी जूनियर वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में पकंज कुमार, 48 किलो भार वर्ग में देवेन्द्र चौहान, 52 किलो भार वर्ग में आयुष कुमार शुक्ला, 65 किलो भार वर्ग में प्रांजल ठाकुर, 70 किलो भार वर्ग में भानू प्रताप सिंह, 80 किलो भार वर्ग में अनुराग चन्देल विजयी रहे। जूनियर लड़कियों में से 45 किलो भार वर्ग में शेफाली नेगी ने बाजी मारी। जबकि सीनियर वर्ग 100 किलो भार वर्ग में गिरीश सिंह और रोहित मेहता, 90 किलो भार वर्ग में अनिल, 85 किलो भार वर्ग में मनीष कुमार, 80 किलो भार वर्ग में, रुद्रांश मेहता, 75 किलो भार वर्ग में अमन डोगरा, 70 किलो भार वर्ग में सूरज, 65 किलो भार वर्ग में दानिश शुक्ला, 60 किलो भार वर्ग में नरेश पाल, 56 किलो भार वर्ग में वैभव मेहता, 52 किलो भार वर्ग में चमन लाल मेहता विजयी रहे। लड़कियों में किरन शर्मा ने 48 किलो ग्राम में बाजी मारी। जबकि 48 किलो भार वर्ग में नरेश पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वुशु संघ के जिला अध्यक्ष आनंद ठाकुर ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी 4 व 5 जून को राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता जो आईईसी विश्वविद्यालय कालूझंडा में होने जा रही है उसमें भाग लेंगे।

Advertisement

इस समापन समारोह में वुशू खेल सघं जिला सोलन के प्रधान आंनद ठाकूर, सविच श्याम लाल ठाकूर, कोषाध्यक्ष हरेदव सैनी, रविन्द्र सिंह, जगजीत सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी हरदेव चन्देल, गिरधारी लाल कश्यप, कुशती कोच मैहर चंद रविन्द्र ठाकुर, दर्शन सिंह चन्देल, एन.आई. कोच मनोज राणा, शारिरीक शिक्षक शालु ठकुार एंव ऐसोसिएशन के पदाअधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement