ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Two arrested on bribe charges : रिश्वत के आरोप में नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर और आर्किटेक्ट गिरफ्तार

फाइलों पर आपत्ति लगाने की दी धमकी देकर मांगे थे 80 हजार
रिश्वत के आरोपी विजिलेंस की गिरफ्त में।-निस
Advertisement

बठिंडा, 21 जनवरी (निस) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम बठिंडा के बिल्डिंग इंस्पेक्टर (भवन निरीक्षक) पलविंदर सिंह और आर्किटेक्ट (नक्शा नवीस) हनी मुंजाल को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नयी कॉलोनी के नक्शे पास करने के लिए कथित रूप से प्रति फाइल 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को गांव बुर्ज महमा, जिला बठिंडा निवासी संदीप सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि आरोपी इंस्पेक्टर ने तीन फाइलें पास करने के बदले में 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और ऐसा न करने पर फाइलों पर आपत्ति लगाने की धमकी दी। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद बठिंडा इकाई की एक सतर्कता टीम ने जाल बिछाया, और आरोपी आर्किटेक्ट को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी बिल्डिंग इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Advertisement
Advertisement