Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिरोजा फैक्टरी का होगा आधुनिकीकरण : सोलंकी

नाहन, 14 जुलाई (निस) वन विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट रैंक धारक केहर सिंह खाची ने सोमवार को नाहन स्थित बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी का दौरा किया। हाल ही में हुई भारी बारिश से फैक्टरी को हुए नुकसान का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नाहन, 14 जुलाई (निस)

वन विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट रैंक धारक केहर सिंह खाची ने सोमवार को नाहन स्थित बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी का दौरा किया। हाल ही में हुई भारी बारिश से फैक्टरी को हुए नुकसान का उन्होंने बारीकी से जायजा लिया। उनके साथ नाहन के विधायक अजय सोलंकी, एसडीएम राजीव सांख्यान और फैक्टरी महाप्रबंधक वेद शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisement

खाची ने बताया कि यह फैक्टरी प्रदेश की सबसे पुरानी इकाइयों में से एक है और इसे आधुनिक बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को बरसाती नाले का पानी घुसने से फैक्टरी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। उनका कहना था कि फैक्टरी को फिर से सुरक्षित और क्रियाशील बनाना आवश्यक है, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।

खाची ने प्रबंधन को निर्देश दिए कि तकनीकी स्टाफ, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग और विधायक की राय से एस्टीमेट तैयार कर तुरंत भेजा जाए। विधायक सोलंकी ने बताया कि हादसा दिन में होता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। उन्होंने भी फैक्टरी के शीघ्र आधुनिकीकरण और बजट की मांग दोहराई।

Advertisement
×