मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमरनाथ यात्रा में भंडारे के लिए ट्रक रवाना

बीबीएन, 19 जून (निस) शिव गौरी सिद्ध सेवा मण्डल द्वारा ऐतिहासिक अमरनाथ यात्रा में 25वां भंडारा लगाने के लिए शैड के सामान से लदे दो ट्रकों को बुधवार को रुचि ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन लाला हरविलास जिंदल ने झंडी...
Advertisement

बीबीएन, 19 जून (निस)

शिव गौरी सिद्ध सेवा मण्डल द्वारा ऐतिहासिक अमरनाथ यात्रा में 25वां भंडारा लगाने के लिए शैड के सामान से लदे दो ट्रकों को बुधवार को रुचि ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन लाला हरविलास जिंदल ने झंडी देकर रवाना किया। सबसे पहले मन्दिर में पूजा अर्चना की उसके बाद सभी सेवादारों ने इकठ्ठे होकर भोले के जयकारे लगाते हुए ट्रकों को रवाना किया। हरविलास जिंदल ने कहा कि यह पच्चीस वां विशाल भंडारा संस्था लगाने जा रही है हम सब प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। बालटाल दोमेल स्थान पर पवित्र गुफा से 14 किलोमीटर पहले यह भंडारा लगेगा। आज यह रवाना किये गए. दोनों ट्रक राम लाल वर्मा के नेतृत्व में करीब तीन दर्जन से अधिक सेवादारों के साथ भेजे गए। 25 जून को भंडारे का राशन जाएगा। 3 जुलाई को यात्रा के शुरू होने से पहले वहां पर सुचारू रूप से भंडारा शुरू कर दिया जाएगा। संस्था के एस.पी. गुप्ता ने तमाम तमाम सुविधाओं के बारे में बताया।

Advertisement

Advertisement
Show comments