सनौरा-छैला सड़क पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम
सनौरा-छैला-नैरीपुल सड़क पर शनिवार सुबह एक ट्रक अचानक पलट गया। हादसा शिलाबाग के समीप श्लैच कैंची के आसपास हुआ। गनीमत ये रही कि ट्रक सड़क पर पलटा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रक पलटने के बाद सड़क पर लंबा जाम...
Advertisement
सनौरा-छैला-नैरीपुल सड़क पर शनिवार सुबह एक ट्रक अचानक पलट गया। हादसा शिलाबाग के समीप श्लैच कैंची के आसपास हुआ। गनीमत ये रही कि ट्रक सड़क पर पलटा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रक पलटने के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान बसें भी जाम में फंसी रहीं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों सामना करना पड़ा। करीब 4 घंटे बाद सड़क आवाजाही के लिए बहाल हो पाई। एस.एच.ओ. राजगढ़ राजविंदर सिंह ने बताया कि ट्रक सेब पैकिंग के लिए गत्ते की पेटियां लेकर चौपाल की तरफ जा रहा था। सुबह करीब 5 बजे ट्रक अचानक सड़क पर पलट गया। 9 बजे के आसपास जे.सी.बी. से ट्रक को हटाया गया। इसके बाद जाम बहाल हो सका।
Advertisement
Advertisement
×