ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन को कोर्ट से मिली राहत
नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन में प्रबंधन को लेकर उठे विवाद पर नालागढ़ की अदालत ने मौजूदा पदाधिकारियों को राहत दी है। अदालत ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए 16 प्रतिवादियों को यूनियन के कामकाज में हस्तक्षेप करने और प्रबंधन पर अवैध कब्ज़ा करने से रोक दिया है। यूनियन अध्यक्ष हरभजन सिंह, महासचिव दिनेश कुमार समेत 11 पदाधिकारियों ने अदालत में दायर याचिका में कहा था कि यूनियन के उपनियमों के अनुसार कार्यकारिणी का चुनाव हर पांच साल बाद होना है और मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है। बावजूद इसके विपक्षी गुट गैरकानूनी कब्ज़े की कोशिश कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने माना कि वादकारियों के पक्ष में संतुलन और अपूरणीय क्षति की संभावना है। इसलिए प्रतिवादियों को किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने से रोका जाता है। अदालत ने सभी प्रतिवादियों को 7 अक्तूबर तक जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं, अन्यथा यह अंतरिम आदेश स्थायी हो सकता है।