मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा ट्रक

बीबीएन, 8 जुलाई (निस) बद्दी-नालागढ़ फोरलेन एन.एच. पर हररायपुर में गहरी खुदाई एक ट्रक के लिए आफत बन गई। यहां खड़ा एक लोडिड ट्रक बीती रात हुई जोरदार बारिश से चपेट में आ गया है और ट्रक 20 फीट गहरे...

बीबीएन, 8 जुलाई (निस)

बद्दी-नालागढ़ फोरलेन एन.एच. पर हररायपुर में गहरी खुदाई एक ट्रक के लिए आफत बन गई। यहां खड़ा एक लोडिड ट्रक बीती रात हुई जोरदार बारिश से चपेट में आ गया है और ट्रक 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। ट्रक को भारी नुक्सान हो गया है। हररायपुर में फोरलेन कंपनी ने लगभग एक वर्ष पहले सड़क को चौड़ा करने के लिए खुदाई का काम किया था लेकिन खुदाई के बाद से यहां फोरलेन कंपनी का काम बंद है। स्थानीय निवासी व पूर्व प्रधान दलीप चंद, अविनाश पंच, संजीव कुमार पूर्व प्रधान, विक्की संधु, भीम सिंह ठाकुर, सलीम, नसीम, अबदुल, राहुल, सुरेन्द कुमार, योगराज भाटिया आदि ने आरोप लगाया है कि फोरलेन कंपनी की मनमानी कार्यप्रणाली स्थानीय वाहन चालकों व आम जनता के लिए परेशानी बन गई है। लोगों का आरोप है कि फोरलेन निर्माता कंपनी ने मार्ग पर कई स्थानों पर अधूरे काम छोड़ रखे हैं जिससे स्थानीय लोगों को हर रोज समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई कई महीनों तक मार्ग पर खुदाई करके छोड़ रखी है जिससे बरसाती पानी की भी निकासी नहीं हो रही है।