मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रेस में पारदर्शिता से लोकतंत्र जीवंत रहेगा : राजेश धर्माणी

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के अवसर पर कहा कि यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ...
Advertisement

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के अवसर पर कहा कि यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ पारदर्शी समाज के निर्माण में प्रेस की जिम्मेदारी को रेखांकित करता है। उन्होंंने कहा कि प्रेस में पारदर्शिता से लोकतन्त्र जीवंत रहेगा।

उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका सरकार तक जनता के महत्त्वपूर्ण मुद्दों को पहुंचाना है। मीडिया का काम समाज के वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करना है। समारोह में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने भी अपने विचार रखे।

Advertisement

इससे पूर्व, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के पत्रकारिता विभाग एवं जन संचार विभाग के प्रो. शशिकांत शर्मा ने ‘बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि ब्रेकिंग न्यूज की बाढ़ के कारण समाचारों की विश्वसनीयता पर संकट आ गया है। सोशल मीडिया और सूचना के अन्य माध्यमों के कारण पत्रकारिता क्षेत्र में अनेक परिवर्तन आए हैं। यह समय इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म को बढ़ावा देने का है।

‘खबर की सत्यता जांचने का करें प्रयास’

सोलन (निस) : अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि भ्रामक सूचनाओं से बचाव के लिए खबर को चलाने से पूर्व विभिन्न पक्षों से उसकी सत्यता को जांचने का प्रयास करें ताकि सटीक सूचना लोगों तक पहुंचे। अतिरिक्त उपायुक्त आज यहां राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। राहुल जैन ने कहा कि बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए पत्रकारों को सटीकता और सच्चाई पर ध्यान देना चाहिए, तथ्य-जांच और निष्पक्ष रिपोर्टिंग को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी रविन्द्र सभ्रवाल एवं ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments