नाहन महाविद्यालय में ‘टूरिज्म वीक’ शुरू, निकाली रैली
डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में 22 से 27 सितंबर तक मनाए जा रहे ‘टूरिज्म वीक’ की शुरुआत मंगलवार को जागरूकता रैली के साथ हुई। रैली का आयोजन महाविद्यालय के टूरिज्म यूथ क्लब ने किया, जिसमें बी....
डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में 22 से 27 सितंबर तक मनाए जा रहे ‘टूरिज्म वीक’ की शुरुआत मंगलवार को जागरूकता रैली के साथ हुई। रैली का आयोजन महाविद्यालय के टूरिज्म यूथ क्लब ने किया, जिसमें बी. वॉक. विभाग के विद्यार्थियों समेत स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन ग्रामीण विकास, स्थानीय रोजगार और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्रों से ऐसे क्षेत्रों में नवाचार और जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। इस दौरान बी.वॉक. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह तोमर ने इस पूरे सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्र पर्यटन के विभिन्न पक्षों को चित्रों और नारों के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। 27 सितम्बर को समापन दिवस पर सांस्कृतिक संध्या और फूड फेस्ट का आयोजन किया जाएगा।