Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पर्यटन कारोबार को लगे पंख, विश्वभर में पहुंची धर्मशाला की ख्याति

विश्व कप के 2 मैचों के सफल आयोजन से बढ़ी एचपीसीए की साख
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धर्मशाला में विश्वकप मैच का आनंद उठाते दर्शक। -ट्रिब्यून फाइल फोटो
Advertisement

रवीन्द्र वासन/निस

धर्मशाला, 11 अक्तूबर

Advertisement

धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप के 2 मैचों का सफल आयोजन कर एचपीसीए ने जहां पूरी दुनिया में अपनी साख बनाई है, वहीं धर्मशाला में मैचों के आयोजन से प्रदेश में हाल की आपदा के चलते सुस्त पड़े पर्यटन कारोबार में भी रौनक लौट आई है। इसके चलते मायूस हो चुके पर्यटन कारोबारियों में भी नये उत्साह का संचार हुआ है। धर्मशाला में विश्व कप मैचों का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब मानसून के दौरान आई बाढ़, भूस्खलन और प्राकृतिक आपदा से प्रदेश का पर्यटन कारोबार और तमाम व्यवस्थाएं बदहाल हाे गई थीं। पर्यटक हिमाचल प्रदेश में आने से डर रहे थे। पर्यटन व्यवसाय लगभग ठप पड़ गया था। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐसे में मैचों का सफल आयोजन कर प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को नयी संजीवनी दी है। मैचों के सफल आयोजन से इस छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ख्याति मिली है। विश्व कप के 2 मैचों ने जहां दर्शकों को रोमांचित किया वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धर्मशाला की खूबसूरती और हिमाचल प्रदेश के सौंदर्य को बार-बार दर्शाया गया। विश्व के कई देशों में इसका सीधा प्रसारण हुआ। चाहे धौलाधार की पहाड़ियां हों या विश्व के खूबसूरत स्टेडियम में से एक धर्मशाला का स्टेडियम, इसके सौंदर्य का खूब बखान किया गया है। वहीं सफल मैचों के जरिए एचपीसीए की ख्याति विश्व भर में बढ़ी है। मैचों के दौरान खूब दर्शक धर्मशाला पहुंचे। होटलों की बुकिंग भी हुई। यहां तक कि धर्मशाला जाने वाले सभी मार्गों पर छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों को भी लाभ हुआ। रानीताल जैसे स्टेशन पर ढाबों में खूब ग्राहकों की भीड़ भी उमड़ी। यह आयोजन न केवल एचपीसीए के लिए बल्कि राज्य की आर्थिकी और इस राज्य की ख्याति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अब धर्मशाला में होने वाले विश्व कप के तीन और मैचों के लिए खूब गहमागहमी रहेगी। भारत और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्सुकता है।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार का कहना है कि विश्व कप के 5 मैचों की मेजबानी किसी संस्था के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

भारत-इंगलैंड टेस्ट की मेजबानी भी करेगा धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) धर्मशाला का सुरम्य एचपीसीए स्टेडियम 2023-24 क्रिकेट सीज़न के दौरान 7 से 12 मार्च तक इंगलैंड के भारत दौरे के बहुप्रतीक्षित 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला को स्थल के रूप में चुने जाने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘भारत और इंगलैंड के बीच धर्मशाला को 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी मिलने से हम रोमांचित हैं। एचपीसीए मेजबानी का यह प्रतिष्ठित अवसर पाकर बहुत खुश है और पूरा क्रिकेट समुदाय उत्सुकता से दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहा है।’

Advertisement
×