मोटर साइकिल पर ढो डाली टनों रेता-बजरी और गटका
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में एक और करिश्मा हुआ है। विपक्षी दल भाजपा ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकारों में स्कूटर पर टनों सेब और खच्चरों पर करोड़ों का पानी ढोने के बाद अब सुक्खू सरकार में मोटरसाइकिल पर टनों रेता और बजरी ढो दी गई। भाजपा विधायक व प्रवक्ता बलबीर वर्मा बिट्टू ने मंगलवार को शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि ऐसा लगता है कि मोटरसाइक से जेसीबी का काम लेना सुक्खू सरकार का ट्रेंड बन गया है।
वर्मा ने सिरमौर जिला की रामपुर भारापुर पंचायत के एक कांग्रेस नेता के कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए कहा कि आरटीआई के माध्यम से प्राप्त सबूतों के अनुसार सिरमौर में रामपुर भारापुर पंचायत में मोटर साईकल, स्कूटर और छोटी गाड़ियों में टनों के हिसाब से रेता, रोड़ी, गटका और सीमेंट ढोया गया है। यही नहीं फर्जी बिल बनाकर सरकारी खजाने से ठेकेदार के खाते में भुगतान भी कर दिया गया।
वर्मा ने कहा कि मोटरसाइकिल नंबर एचपी-71-5062 पर दो फेरों में 17.80 मीट्रिक टन और मोटरसाइकल नंबर एचपी-71-6233 पर दो चक्कर में 8 मीट्रिक टन रेता रोड़ी की ढुलाई कर दी गई। इसका प्रमाण आरटीआई के माध्यम से ली गई जानकारी है। यही नहीं 945 किलो क्षमता वाली गाड़ी एचपी-71-4878 में 21.70 मीट्रिक टन रोड़ी की ढुलाई कर दी गई। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार केवल यहीं नहीं रुका एक ही प्रकार के दो-दो बिल एक ही ठेकेदार के नाम पर क्लियर कर दिए गए। ठेकेदार की बिल संख्या 154 और 152 इसका प्रमाण है, जिसमें रेता, बजरी और गटका एक समान भेजा गया है जिसका भुगतान भी हुआ है। यही नहीं 2022 में सीमेंट की ढुलाई 2998 रुपए के हिसाब से की गई और 2024 में इसी सीमेंट की ढुलाई 1534 रुपये के हिसाब से की गई है। उन्होंने पूछा कि जहां महंगाई बढ़ रही है तो ऐसा कैसे हो सकता है की ढुलाई के दाम कम हो गए।
बालवीर वर्मा ने कहा कि यह सब कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार को दिए गए संरक्षण का एक नमूना है। उन्होंने कहा कि इस मामले की हाई लेवल जांच हो तो करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा होगा।