रेरा अध्यक्ष और सदस्य के चयन के लिए मांगा समय
शिमला, 27 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष पद के लिए पात्रता के दस मानकों को पूरा करने वाला व्यक्ति अध्यक्ष नियुक्त हो सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से सात फरवरी को रेरा अध्यक्ष और दो सदस्यों का चयन करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाने का आग्रह किया गया है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए सात व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं और बीस आवेदन सदस्यों के दो पदों के लिए प्राप्त हुए हैं। रेरा 31 दिसंबर को सदस्य का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हो गया है। इससे पहले नवंबर में रेरा अध्यक्ष डा. श्रीकांत बाल्दी और उससे तीन महीने पहले एक अन्य सदस्य का कार्यकाल खत्म हो चुका है।
रेरा अध्यक्ष पद के लिए सदस्य रह चुके राजीव वर्मा के अलावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, आरडी धीमान, पूर्व सीसीएफ पवनेश कुमार और सविता, मध्य प्रदेश से मनोज कुमार मिश्र ने आवेदन किया है।
जानकारी के अनुसार सदस्य के दो पदों के लिए पूर्व आइएएस एसएस गुलेरिया, अमित कश्यप, हंसराज चौहान, पूर्व विधि सचिव राजीव भारद्वाज, व्यवसायिक वास्तुकार सुभाष वर्मा और विदुर मैहता ने भी आवेदन किया है। सदस्य के दो पदों के लिए आवेदन करने वालों में कई अन्य व्यक्ति भी हैं।
यदि मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी की बैठक संभव हुई तो फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रेरा का गठन संभव हो जाएगा। इस चयन कमेटी में विधि सचिव शरद कुमार लगवाल एवं प्रधान सचिव आवास देवेश कुमार सदस्य हैं। चयन कमेटी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए दो और सदस्यों के दो पदों के लिए चार नाम प्रदेश सरकार को अनुमोदन के लिए भेजे जाएंगे। चयन कमेटी की ओर से अनुमोदन के लिए प्राप्त नामों में से सरकार अध्यक्ष और सदस्यों के नाम को अंतिम स्वीकृति प्रदान करेगी।