मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग में मृत मिले 3 भेड़ पालक

करीब तीन दर्जन भेड़ बकरियों को ढूंढने गए तीन भेड़ पालक आज श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग के भीमडवारी पड़ाव पर एक टेंट में मृत मिले। ज़िला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर ने बताया कि निरमंड विकास खंड के क्रमशः ठारवा, जुआगी...
Advertisement

करीब तीन दर्जन भेड़ बकरियों को ढूंढने गए तीन भेड़ पालक आज श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग के भीमडवारी पड़ाव पर एक टेंट में मृत मिले। ज़िला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर ने बताया कि निरमंड विकास खंड के क्रमशः ठारवा, जुआगी व बसवारी गांव निवासी भेड़ पालक पवन देव (28), डीनू राम (48) व बजारू राम (60) गत 10 सितंबर को घर से गुम हुई अपनी करीब तीन दर्जन भेड़ बकरियों को ढूंढने श्री खंड महादेव की चोटियों की ओर गए। इस बीच घर वाले सोचते रहे कि वे भेड़ बकरियों के मिलने के बाद सुरक्षित होंगे तथा आने में देरी हो रही होगी। जब एक सप्ताह तक उनकी की कोई खैर खबर नहीं आई तब उनकी तलाशी में घर वाले गांववासियों के साथ श्रीखंड महादेव की चोटियों की ओर निकल पड़े । इसी मध्य श्रीखंड महादेव यात्रा के अहम पड़ाव भीमडवारी पहुंचने पर उन्हें आज एक टेंट में तीनों भेड़ पालक मृत अवस्था में मिले। तीनों की मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments