कार दुर्घटना में तीन की मौत
शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र के रावला क्यार लिंक रोड पर बघैडी के पास एक कार नं एचपी 99-0390 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। इन में से दो की मौके पर मौत हुई जबकि...
Advertisement
शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र के रावला क्यार लिंक रोड पर बघैडी के पास एक कार नं एचपी 99-0390 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। इन में से दो की मौके पर मौत हुई जबकि तीसरे ने कोटखाई अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बड़ों गांव की शालू पुत्री प्रमोद, प्रमोद पुत्र हीरूराम और कृष्ण पुत्र बालक राम के रूप में हुई है। कृष्ण हिमरी क्षेत्र के कोटला गांव का रहने वाला है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह दुर्घटना संभवत सड़क खराब होने और ओवर स्पीड के चलते हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Advertisement
Advertisement
×