Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तीन सौ पहलवानों ने दिखाए जौहर

गुरुमाजरा-हररायेपुर में विशाल कुश्ती दंगल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुमाजरा-हररायेपुर कुश्ती दंगल में मुख्यतिथि नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी और कमेटी प्रधान गुरमेल चौधरी और गणमान्य नागरिक माली की कुश्ती का शुभाआरंभ करते हुए।
Advertisement

बद्दी उपमंडल के गांव गुरुमाजरा-हररायेपुर में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के विशाल भुंडू पहलवान ने माली का खिताब हासिल कर दंगल जीता । उसने मंत भोंसले महाराष्ट्र को हराया । माली की कुश्ती का ईनाम एक लाख 25 हज़ार दिया गया । छोटी माली बिल्लू जम्मू व निसार डोडा के बीच बीच हुई । इस कुश्ती दंगल में तीन सौ पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। मुख्यतिथि नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों में बढ़चढ कर भाग लेना चाहिए । उन्होंने दंगल कमेटी को 7100 रुपए दिए । दंगल कमेटी अध्यक्ष गुरमेल चौधरी उर्फ़ काला ने बताया कि यह सब कुश्ती दंगल गांववासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ । माली की कुश्ती का ईनाम एक लाख 25 हज़ार दिया गया । छोटी माली बिल्लू जम्मू व निसार डोडा के बीच बीच हुई। इस कुश्ती दंगल में तीन सौ पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए उन्होंने सफल दंगल के लिए सभी का सहयोग के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर कमेटी प्रधान गुरमेल चौधरी, कोषाध्यक्ष गुरमेल मेहता चीटू, जयराम चौधरी, अब्दुल, संजीव कुमार,परवीन कुमार, जग्गी ख़ान, भाजपा नेता विधि चंद, नारायण दास, गुलज़ार, नागपाल, मास्टर बलदेव सिंह नेगी , पंच अविनाश ठाकुर, भूपेश कुमार, गुरदीप सिंह नेगी, राजाराम चौधरी, हाकम सिंह, बिंदु,जय किशन,बसीर, अनवर अली,तरसेम लाल ,पूर्व प्रधान कुलदीप राणा ,गुरदयाल ठाकुर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×