मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोलन में 11 ग्राम हेरोइन समेत तीन ड्रग तस्कर धरे

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया
Advertisement
सोलन,15 जून (निस)सोलन जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। 12 जून 2025 को जिला सोलन की विशेष अन्वेषण इकाई को गुप्त सूचना मिली कि एक अल्टो कार, जिसमें राहुल कुमार (28) और अर्जुन (18) सवार हैं, परवाणू से सोलन की ओर आ रहे हैं। दोनों युवक भारी मात्रा में चिट्टा (हेरोइन) की तस्करी के लिए इसे लेकर आ रहे थे। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धर्मपुर थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के समीप नाकाबंदी की और कार को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पुलिस ने कार में सवार राहुल कुमार निवासी शाह, रामपुर, शिमला, और अर्जुन, निवासी ज्युरी, रामपुर, शिमला, के कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल अल्टो कार को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। अन्वेषण के दौरान राहुल और अर्जुन से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से पुलिस को हेरोइन के सप्लायर की जानकारी मिली। इसके आधार पर 14 जून 2025 को पुलिस ने तीसरे आरोपी संदीप, निवासी कामरु, सांगला, किन्नौर, उम्र 25 वर्ष, को पंजाब के डेराबस्सी से गिरफ्तार किया। संदीप को 15 जून 2025 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

Advertisement

 

 

Advertisement