मेडिकल कालेजों को बम से उड़ाने की धमकी
हिमाचल के दो मेडिकल कालेज में मंगलवार सुबह ईमेल से बम रखे जाने की धमकी मिली। जिसके बाद यहां एहतियातन दोनों मेडिकल कालेजों श्री लालबहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक मंडी और मेडिकल कालेज चंबा को खाली कर दिया गया है।
तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड तलाशी में जुट गया। जानकारी के मुताबिक कॉलेज प्राचार्य को ई-मेल के जरिये अस्पताल परिसर को उड़ाने की धमकी मिली।
सुबह ई-मेल की जानकारी मिलते ही मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल परिसर को खाली करवा दिया गया। प्रशासन व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सुबह जब प्राचार्य डीके वर्मा कालेज पहुंचे तो उन्होंने अपनी ई-मेल में धमकी भरी मेल देखी।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। एहतियात के तौर पर तुरंत प्रभाव से कालेज को खाली करवाने की प्रक्रिया आरंभ की गई । नेरचौक मेडिकल काॅलेज चार मंजिला भवन पूरी तरह से बंद है। इसकी तलाशी के लिए पुलिस, क्यूआरटी, दमकल विभाग के साथ-साथ अन्य जवान भी तैनात रहं और स्नीफर डाॅग की मदद
भी गई।
अस्पताल परिसर व पार्किंग में खड़े वाहनों को भी बाहर निकाल दिया गया। बम की धमकी के बीच मरीजों को भी परेशान होना पड़ा है। इससे पहले उपायुक्त कार्यालय मंडी सहित राज्य सचिवालय शिमला व विभिन्न जिलों के उपायुक्त कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय कुछ नहीं मिला था। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।