कुमारसैन में एनएच-5 पर भूस्खलन से खतरा
भारी बारिश और भूस्खलन के चलते उपमंडल कुमारसैन में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की हालत बेहद खस्ता हो गई है। किंगल से नारकंडा तक कई जगह भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। एनएच विभाग ने मशक्कत के बाद इसे एकतरफ़ा यातायात के लिए खोला है, लेकिन सड़क धंसी होने से कभी भी फिर से बंद हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, कई स्थानों पर सड़क धंस चुकी है और खतरे की स्थिति बनी हुई है। विभाग ने संवेदनशील जगहों पर चेतावनी संकेत लगा दिए हैं ताकि वाहन चालक सतर्क रहें। मुर्थल में अमर भोजनालय के पास हुए भूस्खलन से ग्राम भनालग निवासी जीवन दास का घर डेंजर ज़ोन में आ गया। कंपनी कमांडर रोहीन पंवराल ने बताया कि होमगार्ड, फायर टीम और सहयोग फाउंडेशन ने संयुक्त कार्रवाई कर परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रभावित परिवार को अस्थायी रूप से मोहन मुसाफ़िर के घर में शिफ्ट किया गया है। स्थानीय लोग एनएच-5 की जल्द मरम्मत और प्रभावित परिवार को राहत देने की मांग कर रहे हैं।