Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंबा डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप

चंबा, 25 अप्रैल (निस) प्रदेश की राजधानी शिमला सचिवालय, जिला मंडी उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने धमकी के बाद उपायुक्त कार्यालय चंबा व चंबा को अब बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उपायुक्त कार्यालय चंबा में ई-मेल के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हमीरपुर में शुक्रवार को धमकी के बाद जांच करती पुलिस। -निस
Advertisement

चंबा, 25 अप्रैल (निस)

प्रदेश की राजधानी शिमला सचिवालय, जिला मंडी उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने धमकी के बाद उपायुक्त कार्यालय चंबा व चंबा को अब बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उपायुक्त कार्यालय चंबा में ई-मेल के जरिये धमकी मिली। जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। उपायुक्त ने मेल प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक चंबा से संपर्क किया और कार्यालय को खाली करवाया गया। सूचना मिलते पुलिस दल जांच में जुट गई। पुलिस ने डाॅग स्क्वाॅयड दस्ता से सर्च आप्रेशन किया। ई-मेल के माध्यम से बम से दोपहर 2: 30 बजे तक कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। हालांकि, सुबह से लेकर दोपहर तक जांच में किसी तरह की विस्फोटक वस्तु नहीं मिली थी। वहीं, प्रदेश में बम की धमकी और उसके बाद पहलगाम में हुये आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चंबा जिला सहित प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों विशेष पुलिस दलों की तैनाती कर दी गई है।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव का कहना है बम निरोधक, डाॅग स्क्वाड दल के माध्यम से बम की तलाश में सर्च आप्रेशन चलाया गया, लेकिन अन्य जिलों की भांति चंबा में बम की केवल अफवाह ही निकली। वहीं पुलिस आईटी सेल उपायुक्त कार्यालय चंबा में आई मेल के संदर्भ में जांच में जुट गई है।

पुलिस को दिए जांच के निर्देश

उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि कार्यालय मेल पर सुबह एक मेल में कार्यालय को दोपहर 2:30 बजे बम से उड़ाने धमकी प्राप्त हुई। हालांकि धमकी केवल अफवाह ही निकली, लेकिन पुलिस को इस मेल की उचित जांच करने के निर्देश जारी कर दिए है।

हमीरपुर में भी धमकी से अफरा-तफरी

हमीरपुर (निस) : डीसी कार्यालय हमीरपुर को बम से उड़ाने की धमकी ने प्रशासन और पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है। शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पूरे परिसर को तत्काल खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वाॅयड की टीमें घंटों तक सघन तलाशी अभियान में जुटी रहीं। सूत्रों के अनुसार डीसी कार्यालय को एक अज्ञात मेल के जरिए बम धमकी मिली। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत पुलिस, एनटीबी और स्निफर डॉग टीम को मौके पर तैनात कर दिया। डीसी कार्यालय परिसर में काम कर रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाला गया। डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि धमकी मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया। जांच शुरू की गई है और हर संभव कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के डीसी कार्यालयों को ऐसी धमकी भरे मेल या कॉल मिल चुके हैं। शिमला, ऊना और मंडी में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद प्रशासन ने सभी जिला मुख्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी थी।

Advertisement
×