किशनपुरा में दिनदहाड़े दो लाख ले उड़े चोर
बीबीएन (निस ) बद्दी नेशनल हाईवे पर किशनपुरा स्थित मनी ट्रांसफ़र व करियाना दुकान से 2 लाख कैश चोरी का मामला सामने आया है । दुकान मालिक ने चोरी की सूचना थाना मानपुरा में दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार घटना...
Advertisement
बीबीएन (निस )
बद्दी नेशनल हाईवे पर किशनपुरा स्थित मनी ट्रांसफ़र व करियाना दुकान से 2 लाख कैश चोरी का मामला सामने आया है । दुकान मालिक ने चोरी की सूचना थाना मानपुरा में दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार घटना वीरवार क़रीब तीन बजे हुई जब दुकान मालिक मनोज कुमार पुत्र कामशेवर राम अपनी दुकान का एल्यूमिनियम का दरवाज़ा बंद करके सामान लेने गया था जब वापिस आया तो दरवाज़ा खुला था और अंदर से 2 लाख का कैश ग़ायब था। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुई जिसमें साफ़ नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति अपने सिर व मुंह पर कपड़ा लेकर अंदर आता है और कैश लेकर फ़रार हो गया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

