मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हमीरपुर के ननावां गांव में 60 लाख के गहने ले उड़े चोर

 मुख्य गेट पर लगाया ताला, मंदिर में चढ़ाया चढ़ावा
Advertisement

हमीरपुर, 6 फरवरी (निस)

जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यह मामला ननावां गांव का है, जहां शातिर चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर 60 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित संतोष सिंह ने बताया कि वह 31 जनवरी को महाकुंभ में शामिल होने के लिए घर से रवाना हुए थे। जब 5 फरवरी को वापस लौटे, तो घर के ताले टूटे मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। इस चोरी की वारदात में एक दिलचस्प पहलू भी सामने आया है। संतोष सिंह ने बताया कि चोर जाते-जाते मुख्य गेट पर ताला लगा गए, जबकि जिस पिछले रास्ते से वे घर में दाखिल हुए थे, वह खुला छोड़ दिया। इतना ही नहीं, चोरों ने घर में बने मंदिर में 500 रुपए का चढ़ावा भी चढ़ाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments