मांगें मनवाने के लिए होगा आंदोलन
हिमाचल किसान सभा की लूहरी जल विद्युत परियोजना प्रभावित कमेटी निथर उपतहसील की बैठक बुधवार को निथर में हुई। बैठक में प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों के मुद्दे, स्थानीय मुद्दों व 26 नवंबर को निरमंड में होने वाले प्रदर्शन पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी के महासचिव देवकी नंद, उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, रेखा ने कहा कि आज भी बहुत सारे मुद्दे लंबित हैं जिनको लेकर आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के लगने से जो लोगों को उम्मीद थी उस पर सरकार, प्रशाशन व सतलुज जल विद्युत निगम खरा नहीं उतरा है, जो भी जनता से वायदे किए थे उन वायदों को पूरा नहीं किया जा रहा है । आज तक जो भी हासिल किया है वह लोगों ने किसान सभा के नेतृत्व में इकठ्ठे होकर संघर्ष से ही हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि फाटी देहरा, गड़ेज, बायल में फसल के नुकसान के सर्वे 2022-23,2023- 24 का हो चुका है परंतु प्रभावित परिवारों को आज तक इसका मुआवजा नहीं दिया गया है। ग्राम पंचायत निथर में मकानों में आई दरारों का सर्वे हाने के बावजूद मुआवजा नहीं दिया गया है। ग्राम पंचायत दुराह के वार्ड डवारच, मलथा, दूरह में समझौता होने के बावजूद भी प्रशाशन द्वारा सर्वे नहीं करवाया जा रहा है जिससे कि आम जनता में गुस्सा है।
उन्होंने कहा कि किसान सभा मांग करती है कि जहां पर सर्वे हो चुका है उन परिवारों को मुआवजा दिया जाए ,जिन परिवारों की परियोजना में जमीन लगी है उनको एकमुश्त राशि दी जाए। बैठक में रणजीत, निहाल चंद, रमेश , जोगिंदर, बीना शर्मा, ध्यान सिंह, कुंजी लाल, चुनी लाल, इंदिरा देवी, निशा,चेत राम, कमला, गोपी चंद, संदेश, जमुना शर्मा, मिलाप, पूर्ण चंद, लता देवी, पिंगला, पुष्पा, आशा, प्रकाश, कर्म चंद, राजेश आदि शामिल थे।
