रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : विवेक महाजन
बीबीएन (निस) दून सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ट्रस्ट द्वारा बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर गैस प्लांट के निकट आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में 121 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ एस.डी.एम. बद्दी विवेक महाजन ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा...
दून सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में मौजूद रक्तदानी और उपस्थित मुख्य अतिथि एस.डी.एम. बद्दी विवेक महाजन।-निस
Advertisement
बीबीएन (निस)
दून सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ट्रस्ट द्वारा बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर गैस प्लांट के निकट आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में 121 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ एस.डी.एम. बद्दी विवेक महाजन ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान नहीं है इसलिए सभी 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान अवश्य करें। शिविर में पी.जी.आई. ब्लड बैंक, चंडीगढ़ की टीम ने रक्त एकत्रित किया। ट्रस्ट के चेयरमैन और नगर परिषद बद्दी के पूर्व चेयरमैन तरसेम चौधरी ने मुख्य अतिथि और सभी रक्तदानियों का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन तरसेम चौधरी के साथ रामरतन, संजीव कुंडल्स, कुलवंत चौधरी, रजनीश जैन, देवव्रत यादव, हरप्रीत धुन्ना,गोगी चौहान, सुरिन्दर लेही, ऋजुल जैन, गब्बर धुन्ना, रमेश चौधरी, दिनेश जैन आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
