Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वार्ड नंबर 5 में गली निर्माण में भारी लापरवाही, ऊंचे सीवरेज चैंबर बन रहे हादसों का कारण

बीबीएन, 13 जुलाई (निस)नगर निगम बद्दी के वार्ड नंबर 5 में गली निर्माण कार्य में गंभीर खामियां सामने आई हैं। निर्माण के दौरान गली का स्तर आसपास की सड़कों की तुलना में 1 से 2 फीट नीचे कर दिया गया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बीबीएन, 13 जुलाई (निस)नगर निगम बद्दी के वार्ड नंबर 5 में गली निर्माण कार्य में गंभीर खामियां सामने आई हैं। निर्माण के दौरान गली का स्तर आसपास की सड़कों की तुलना में 1 से 2 फीट नीचे कर दिया गया है, जिससे गली में बने सीवरेज चैंबर सतह से ऊपर निकल आए हैं। इससे वहां से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन चैंबर से टकरा रहे हैं, जिससे गाड़ियों को नुकसान हो रहा है और आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

स्थानीय निवासी एवं वार्ड के पूर्व पार्षद तरसेम चौधरी ने निर्माण कार्य को अव्यवस्थित और तकनीकी दृष्टि से त्रुटिपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गली निर्माण न तो मानकों के अनुसार किया गया है और न ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। सीवरेज चैंबर का गली से ऊंचा होना बड़ी चूक है, जो भविष्य में गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है, उन्होंने कहा। गली के किनारे फैली गंदगी और जलभराव की स्थिति ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की ओर से कार्य की गुणवत्ता पर कोई निगरानी नहीं हो रही, जिससे ऐसी अनियमितताएं हो रही हैं।स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि इस समस्या का जल्द हल किया जाए । नगर निगम के अधिशाषी अभियंता सुमित आज़ाद ने कहा कि मौके का निरीक्षण किया जाएगा और यदि कोई कमी पाई गई तो उसे तत्काल ठीक करवाया जाएगा।

Advertisement
×