हिमाचल में आज फिर आसमानी आफत का खतरा
शिमला, 2 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोग आसमानी आफत से आशंकित हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार राज्य में 3 मार्च को भारी बर्फबारी और वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट राज्य के तीन जिलों चंबा, कांगड़ा और लाहौल स्पीति के लिए जारी किया है। कुल्लू और मंडी जिलों के लिए भारी बर्फबारी और वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में यह बदलाव हिमालय क्षेत्र में सक्रिय ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाला है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है।
सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों को, खास कर अलर्ट वाले जिलों में खराब मौसम के दौरान एहतियात बरतने को कहा है। मौसम विभाग ने राज्य के किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा जिला के पांगी और भरमौर तथा कुल्लू जिला के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों को हिमस्खलन से भी सावधान रहने को कहा है। विभाग ने इन जिलों में हिमस्खलन को लेकर चेतावनी जारी की है।
इस बीच, राज्य में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी और वर्षा से अभी भी 165 सड़कें और 624 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हैं।
लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन बर्फबारी और भारी वर्षा के कारण बंद पड़ी सड़कों और बिजली आपूर्ति को बहाल करने में जुटा है।