युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या
चंबा, 5 जुलाई (निस)
चंबा मुख्यालय के वार्ड हटनाला अधीन मोहल्ला चमेशनी में एक युवक ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। वहीं मामले की सूचना मिलते ही शहर पुलिस चौकी दल ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान विपिन कुमार के रूप में की गई है। मृतक विपिन कुमार पेंटर का काम करता था। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे विपिन कुमार अपने कमरे में पंखे से बनाए फंदे पर लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने जब उसे इस हालत में देखा तो उनके हाेश उड़ गए। परिजनाें के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लाेग तुरंत माैके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए और घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटाए।