कामगारों ने कम्पनी गेट पर किया प्रदर्शन
बीबीएन, 28 मई (निस)
औद्योगिक निर्यात प्रोत्साहन पार्क फेस एक झाड़माजरी स्थित साबुन बनाने की कंपनी में तालाबंदी के बाद आज पांचवें दिन कामगारों ने फैक्ट्री गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और रोष रैली भी निकाली। इसी बीच वह श्रम अधिकारी बद्दी से सन्डोली स्थित कार्यालय में भी मिले। विप्रो कंपनी कर्मचारी संघ के प्रधान हामिद खान,संतलाल, सुरेन्द्र, सोनूराम, अश्वनी, बलबीर, सुनील कुमार ने बताया कि आज छठे दिन कंपनी के सभी बेरोजगार हुए 79 कामगारो ने फैक्ट्री परिसर से पैदल चलकर सारे औद्योगिक नगर झाड़माजरी में रोष प्रदर्शन किया। फिर कंपनी गेट पर फैक्ट्री प्रबंधकों के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। जिसने सभी 79 बेरोजगार हुए कामगारों ने हिस्सा लिया । कामगारों ने बताया कि जिस ढंग से कंपनी ने तालाबंदी कर 79 मजदूरों को बेरोजगार किया उससे साफ जाहिर होता है कि प्रबंधकों द्वारा श्रम कानूनों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई हैं। कामगारों को बिना बताए तालाबंदी करना गैर कानूनी है। इन्होंने कहा कि वह शांतिप्रिय आंदोलन कर रहे है। इन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कामगारों की तरफ कोई ध्यान नही दिया तो वह आंदोलन को तेज कर धरना, प्रदर्शन, भूख हड़ताल, आमरण अनशन को मजबूर होंगे। इस बारे मे जब श्रम अधिकारी बद्दी अमित ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज कंपनी के श्रमिक कार्यालय मे् आकर मिले और प्रबंधकों और कामगारों के मध्य 30 मई की तिथि रखी गई है। शीघ्र ही समस्या का हल निकाला जाएगा। बद्दी बरोटीवाला की तीन कंपनियों में आजकल कामगार आंदोलन पर डटे हैं।