मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुपर मास्टर्स टी-20 क्रिकेट लीग की विजेता टीम को मिलेगा 14 लाख नकद पुरस्कार

सोलन, 1 जुलाई (निस) सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फैडरेशन इस साल पहली बार सुपर मास्टर्स क्रिकेट लीग का आयोजन करेगा। 16 से 30 सितंबर तक होने वाली इस टी-20 क्रिकेट लीग में उत्तर भारत की 24 क्रिकेट टीमें भाग...
Advertisement

सोलन, 1 जुलाई (निस)

सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फैडरेशन इस साल पहली बार सुपर मास्टर्स क्रिकेट लीग का आयोजन करेगा। 16 से 30 सितंबर तक होने वाली इस टी-20 क्रिकेट लीग में उत्तर भारत की 24 क्रिकेट टीमें भाग लेगी। इस टी-20 क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों का पंजीकरण पहली जुलाई से शुरू हो गया है। यह जानकारी सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोट्र्स फैडरेशन के डायरेक्टर/ सीईओ विनोद कुमार ने सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी।

Advertisement

विनोद कुमार ने कहा कि आईपीएल के बाद यह उत्तरी भारत की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग होगी। इस लीग में पंजीकरण करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। इस टी-20 क्रिकेट मुकाबले में 20 साल से लेकर 50 साल तक के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण पहली जुलाई से शुरू हो गया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। क्रिकेट खिलाड़ी सुपर मास्टर क्रिकेट लीग की बेवसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ी को 999 रुपए पंजीकरण शुल्क देना होगा। एक अगस्त से 5 अगस्त तक लेट फीस 1499 के साथ खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Advertisement
Show comments