फार्मा उद्योग की दीवार ढही
बीबीएन, 29 जून (निस) मानसून की इस पहली बारिश उद्योगों के लिए भी आफत बन कर आई। कुछ उद्योगों में पानी घुसा तो कुछ में बारिश से सामान खराब होने का पता चला। यहां पर औधोगिक निर्यात प्रोत्साहन पार्क फेस...
Advertisement
बीबीएन, 29 जून (निस)
मानसून की इस पहली बारिश उद्योगों के लिए भी आफत बन कर आई। कुछ उद्योगों में पानी घुसा तो कुछ में बारिश से सामान खराब होने का पता चला। यहां पर औधोगिक निर्यात प्रोत्साहन पार्क फेस एक झाड़माजरी स्थित एक पुरानी दवाईयां बनाने वाली कंपनी में भारी बारिश के चलते कंपनी की पीछे की दीवार टूट गई और पानी कंपनी में घुस गया। इससे भारी नुकसान हुआ। कम्पनी के चेयरमैन बलराम अग्रवाल ने बताया कि दीवार टूटने से पानी फैक्टरी में घुस गया। और कामकाज भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ।
Advertisement
Advertisement
×