Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बरसात में भी सूखे हैं सोलनवासियों के हलक

गिरि पेयजल योजना में आई गाद के कारण घटी सप्लाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोलन, 13 जुलाई (निस)

Advertisement

सोलन शहर में आजकल पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि मची है। गिरी पेयजल योजना में गाद की समस्या के चलते जल शक्ति विभाग सोलन नगर निगम को मांग अनुसार पानी लिफ्ट नहीं कर रहा है। वहीं अब गिरी परियोजना में वोल्टेज की समस्या भी आन पड़ी है। ऐसे में यदि फिल्टर पानी लिफ्ट करना पड़े तो मुश्किल हो जाएगा। नगर निगम की मेयर उषा शर्मा ने इस मामले को स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के समक्ष उठाया है। मंत्री ने मामले का संज्ञान लेकर विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को तलब करने की बात कही।

कारण जो भी हो पेयजल संकट जस का तस

हालांकि इस बार गर्मियों के मौसम में सोलन शहर में पेयजल व्यवस्था सुचारू रही, लेकिन बरसात में सोलनवासियों के हलक सूखे पड़े हैं। गाद की समस्या गिरी परियोजना के वाटर पंप में खराबी आने का भी खराबी आने का भी खतरा रहता है। इस कारण गिरी पेयजल योजना से सोलन के मुख्य टैंकों में मांग के मुताबिक पानी लिफ्ट करना मुश्किल हो गया है। गाद युक्त पानी से लिफ्टिंग पाइप फटने का भी खतरा रहता है। शहर में दो सप्ताह से लोगों को भी को पर्याप्त पानी नहीं मिला। कुछ क्षेत्रों में सप्ताह में एक दिन ही पानी मिल रहा है। इससे लोगों को पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। पानी की मांग पूरी करने को लोगों को फिर से टैंकर का पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ा।

कुछ क्षेत्रों में आ रहा है मटमैला पानी: कुछ समय से गिरी परियोजना से मटमैला पानी आने की शिकायत के बाद जल शक्ति विभाग टैंकों की गाद बैठने के बाद ही पानी की लिफ्टिंग कर रहा है। इससे सोलन को मांग अनुसार पानी नहीं मिल रहा है। आमतौर पर गिरी पेयजल योजना से रोज 18 से 20 लाख गैलन पानी नगर निगम को लिफ्ट होता है पर गाद की समस्या के चलते इन दिनों मांग का 60 से 70 फीसदी पानी ही लिफ्ट हो रहा है। ऐसे में नगर निगम को पानी की राशनिंग करनी पड़ रही है।

गाद की समस्या का समाधान नही

व्यवस्थागत खामियों के चलते यह समस्या पिछले कई वर्षों से चल रही है। मगर इसके समाधान के लिए अभी तक कोई कार्य योजना नहीं बनी। कहने को तो जल शक्ति विभाग की गिरी पेयजल योजना में गाद से निपटने को अंडरग्राउंड वाटर टैंक बने हैं,लेकिन कम क्षमता के चलते यह शहर की मांग पूरी नहीं करते। नगर निगम सोलन की मेयर उषा शर्मा का कहना है कि गिरी पेयजल योजना में गाद की समस्या और वोल्टेज की कमी के चलते सोलन शहर को मांग अनुसार पानी लिफ्ट नहीं हो रहा है। पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने तक राशनिंग जारी रहेगी।

Advertisement
×