250 करोड़ से होगा मंदिर का सौन्दर्यकरण
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिन्तपूर्णी जी के दर्शनो के लिए उमड़ती है जहां मौजूदा समय में भक्तों की कतारें दो से तीन किलोमीटर लंबी लगी हुई होती हैं । वहीं माता श्री चिंतपूर्णी में चल रही सुगम दर्शन योजना श्रद्धालुओं को लंबी कतारों से हटकर वीआईपी दर्शन करने में सहायता कर रही है । मौजूदा समय मे मंदिर प्रशासन के पास उन वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं क्योंकि जब भी कोई सुगम दर्शन प्रणाली से माता के दर्शनों के लिए आता है, उसे मंदिर के सामने लाइन में भेज दिया जाता है या कई बार यह भी देखा जाता है कि श्रद्धालुओं को रोक कर उन सुगम दर्शन प्रणाली के श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए प्राथमिकता दी जाती है ।
लंबे समय के बाद अब 2025 में माता चिंतपूर्णी के मंदिर में विस्तार होने की बात शुरू हुई है। इस बारे में विधायक चिन्तपूर्णी ने बताया की मंदिर का सौन्दर्यकरण 250 करोड़ रुपये से किया जाएगा जिसमें सारा पैसा सरकार द्वारा दिया जाएगा और मंदिर न्यास के पैसों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा ।