प्रदेश को केंद्र से मिल चुका है 10 हजार करोड़ : कंगना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर मंडी पहुंची सांसद कंगना रनौत ने आपदा राहत के तौर पर 1500 करोड़ ही मिलने की प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर सुक्खू सरकार का घेराव किया है। मंडी शहर के सिद्धकाली माता मंदिर में आयोजित महायज्ञ में पूर्णाहूति डालने के उपरांत सांसद कंगना ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार को उनकी सहूलियत के हिसाब से केंद्र से पैसा मिलने वाला नहीं है। केंद्र में 2014 से पहले रही सरकारों ने हमेशा हिमाचल को नजर अंदाज किया है, जबकि पीएम मोदी अब तक विभिन्न किस्तों के माध्यम से 10 हजार करोड़ रुपये दे चुके हैं। केंद्र के द्वारा मिल रही इस मदद के लिए हिमाचल सरकार को पीएम मोदी व केंद्र सरकार के प्रति कृतज्ञता का भाव होना चाहिए न कि मिल रही इस सहायता पर कोई टिप्पणियां करनी चाहिए।
अगला सीएम चेहरा होने के सवाल पर सांसद कंगना ने कहा कि अब उन्हें समझ आ गई है राजनीति में समाजसेवा के अलावा और कुछ नहीं है। यहां व्यक्तिगत होने पर पीड़ा के अलावा और कुछ भी नहीं मिलता है। पार्टी हाईकमान के हर कार्य को करने में वह पूर्ण रूप से सक्षम हैं। अपनी इस योग्यता का परिचय वह बचपन से लेकर आज दिन तक देती आयीं है।
आपदा में सांसद कंगना रनौत की गैर मौजूदगी को लेकर पूछे गए सवाल पर कंगना ने कहा कि हिमाचल में हीन भावना के ग्रसित कुछ लोग उनके बारे में ही जनता को भड़काने में लगे हुए हैं। जबकि वह आज दूसरी बार आपदा के दौरान मंडी क्षेत्र की जनता के बीच पहुंची हैं। इस मौके पर सांसद कंगना ने पीएम मोदी के द्वारा देश हित में किए गए अनेकों कार्यों की भी जमकर सराहना की और कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने इस अवसर पर केंद्र सरकार की योजना एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से आहवान भी किया।
मोदी के जन्मदिन पर मंदिर में महायज्ञ
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंदिरा मार्केट में स्थित माता सिद्ध काली माता मंदिर में जहां महायज्ञ का आयोजन किया, वहीं प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे संसार के लिए विश्व कल्याण की कामना भी की गई। मंडी में आयोजित इस महायज्ञ को मां त्रिपुर सुंदरी धाम मणिकूट पर्वत ऋषिकेश से आए श्री हरिओम महाराज के आह्वान पर आए साधु संतों ने संपन्न करवाया। इस महायज्ञ में पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद कंगना रनौत, सर्व देवता समिति अध्यक्ष शिवपाल शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने भाग लेकर पूर्णाहुति डाली।
मोदी के कार्यकाल में देश में हुआ ऐतिहासिक विकास : जयराम
मंडी (निस) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस दौरान मंडी और सुंदर नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का कार्यकाल भारत के ऐतिहासिक प्रगति से विकास का कार्यकाल है। उनका सेवा काल विकसित भारत के लक्ष्य निर्धारित करने का कार्यकाल भी है और भारत को आत्मनिर्भर बनकर अपने पैरों पर खड़ा करने का भी कार्यकाल है। इस कार्यकाल में न सिर्फ देश की आर्थिक तरक्की हुई बल्कि भारत ने तकनीकी के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय ज्ञान विज्ञान की धमक समुद्र की अतल गहराइयों से लेकर चंद्रमा के साउथ पोल तक पहुंची है। उनके 4126 दिन का सेवा काल अब तक किसी चुने हुए प्रधानमंत्री का सर्वाधिक लंबा सेवा काल है। उनका सेवा काल सिर्फ लंबी अवधि का नहीं बल्कि विकास के नए मानक स्थापित करने से लेकर उन्नति की लंबी दूरी तय करने का भी सेवा काल है।